Madhya Pradesh

अनूपपुर: शासन की मंशानुरूप स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण का एक जीवंत उदाहरण: राज्यमंत्री जायसवाल

मंत्री जायसवाल और सांसद ने आकांक्षा हाट का शुभारंभ करते हुए
आकांक्षा हाट का अवलाेकन करते मंत्री और सांसद

अनूपपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक सशक्त करने व हस्तशिल्पियों के उत्पाद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आजीविका मिशन के बैनर तले तीन दिन तक चलने वाले आकांक्षा हाट का गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर तालाब परिसर में शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल तथा सांसद हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। आकांक्षा हाट 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल एवं सांसद हिमाद्री सिंह ने आकांक्षा हाट में स्व सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाल में उनके द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया तथा समूहों के रचनात्मक क्रियाशीलता व उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुये कहा कि शासन की मंशानुरूप स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण का एक जीवंत उदाहरण है यह आकांक्षा हाट, जहां समूहों ने विभिन्न तरह के उत्कृष्ट उत्पाद तैयार किये हैं जिससे उनकी आजीविका को संवहनीयता प्राप्त होगी। आकांक्षा हाट का उद्देश्य भी यही है कि स्थानीय उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों के उत्पादों को एक मंच प्रदान करना, जहां आमजन उनके उत्पादों से परिचित हो सकें तथा उत्पाद व उत्पादक को बाजार उपलब्ध हो सके।

राज्यमंत्री एवं सांसद ने समूह की दीदियों द्वारा तैयार कोदो की खीर एवं इडली का स्वाद भी चखा और इसकी सराहना की। साथ ही आकांक्षा हाट के सेल्फी प्वाइंट पर समूह के उत्पादों के साथ फोटो भी खिंचाई व जिला प्रशासन के गुणवत्तापूर्ण आयोजन की प्रशंसा की।

आकांक्षा हाट में 12 स्टाल लगाये गये हैं। जिनमें आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा कोदो एवं कोदो से बने विभिन्न उत्पाद जैसे कोदो कुकीज, कोदो नमकीन सहित शहद, गोंडी चित्रकला, बीजापुरी काष्ठ शिल्प, मूर्तिकला, अचार, पापड़, बड़ी, चिप्स, नमकीन जैसे खाद्य पदार्थ, हैंडवाश, डिशवास, साबुन जैसे वाश प्रोडक्ट तथा अमरकंटक हार्टिकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी की दीदियों द्वारा स्थानीय व्यंजन कोदो की खीर, इडली , पुलाव आदि के स्टाल लगाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top