Jharkhand

धर्मांतरण को रोकने का एक बहुत बड़ा कदम है एकल अभियान:गोविंद

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़, रातु एवं खूंटी अंचल के व्यास कथाकारों का तीन दिवसीय मासिक अभ्यास वर्ग का बुधवार को शहर के विकास नगर स्थित अंचल कार्यालय में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गोविंद मेवाड़ उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेवाड़ ने व्यास कथाकारों को कहा कि जिस कार्य में आप सब सेवा दे रहे हैं, यह राष्ट्रीय हित का कार्य है। आप सबके जरिये किए गए कार्य से समाज देश का कल्याण निश्चित होगा। आप सब बहुत ही निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं। अभी वर्तमान स्थिति में अपनी धर्म संस्कृति के बारे में आप सबके माध्यम से गांव-गांव में जाकर अपनी सनातन संस्कृति के बारे में बता रहे हैं। यह कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है। एकल अभियान श्री हरि कथा व्यास कथाकार के माध्यम से गांव-गांव में धर्मांतरण को रोकने का एक बहुत बड़ा कदम है। एकल अभियान के कार्य को हमेशा सहयोग करूंगा। क्योंकि यह प्रभु श्री राम, भारत माता का कार्य है।

ये थे उपस्थित

मौके पर समाजसेवी रमेश बौंदिया, नीरज पाठक, मुकुल भारद्वाज, राजेश शाह, सेवाव्रती रांची भाग अभियान प्रमुख चन्द्रशेखर कुमार, अंचल अभियान प्रमुख खिरेंद्र कुमार, अंचल व्यास गंगाधर महतो, बुधन स्वांसी, प्रदीप महतो एवं तीनों अंचल रामगढ़ रातू तथा खूंटी अंचल के 21 व्यास कथाकार उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top