HimachalPradesh

ब्यास में गिर गया सेब से भरा वाहन

मंडी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जोगनी मोड़ के पास बुधवार तड़के करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेब से लदा एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरता हुआ सीधे ब्यास नदी में समा गया। हादसे के बाद गाड़ी का केवल कुछ हिस्सा ही नदी के बाहर दिखाई दे रहा है, जबकि अधिकांश भाग पानी में डूब चुका है।

वाहन कौन सा था और इसमें कितने लोग सवार थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। संदेह जताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण गाड़ी का अधिकांश भाग नदी में बह गया है। हादसे की पुष्टि करते हुए पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। तेज बारिश के कारण उस समय ट्रैफिक रोक दिया गया था। सुबह बारिश थमने के बाद टीम मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top