Haryana

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलटा मछलियों से भरा वाहन

रेवाड़ी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में बुधवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मछलियों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। वाहन जैसे ही बावल स्थित साबन पुल के पास पहुंचा उसने नियंत्रण खो दिया और पलट गई जिससे रोड़ पर चारों तरफ मछलियों का ढेर लग गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने मछलियों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। वहीं मौके से चालक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर साबन पुल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। यह वाहन दिल्ली से नीमराना की ओर मछलियां लेकर जा रहा था। हादसे के कारण वाहन में लदी करीब एक क्विंटल मछलियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने तुरंत राहत और सफाई कार्य शुरू करवाया। सड़क पर फैली मछलियों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। हादसे के कारण करीब 30 मिनट तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगीं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। हादसा में चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में लदी मछलियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। हादसे में अधिकांश मछलियां बर्बाद हो गईं, जिससे व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि वाहन को क्रेन की मदद से हटाकर सड़क के किनारे कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top