Jammu & Kashmir

200 फीट गहरी नदी में गिरा वाहन, मची चीख-पुकार

द्रास, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुमरी की ओर जाते समय मीनामार्ग पुलिस चौकी के पास खुशहाल मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कैंपर वाहन (जेके19ए 1333) दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लगभग 200 फीट नीचे द्रास नदी में गिर गया।

वाहन में सवार दो लोग चालक हारून रशीद पिता अब्दुल रशीद, निवासी बनिहाल और सह-चालक मोहम्मद अब्बास पिता अब्दुल वाहिद, निवासी रामबन गंभीर रूप से घायल हो गए और नदी में फंस गए।

द्रास पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सुरक्षित निकाल लिया और तुरंत उपचार के लिए एसडीएच ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top