

– जयकारों से गूंजा विन्ध्यधाम, षष्टी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़
– भक्तों की भीड़ देख बंद हुई वीआईपी लाइन, आम श्रद्धालुओं को मिला सुगम दर्शन
मीरजापुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रविवार को षष्टी तिथि पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार देर रात से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था, जो रविवार सुबह मंगला आरती के बाद और भी तेजी से बढ़ गया। मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे मार्ग तक जयकारों की गूंज रही।
दर्शन-पूजन के लिए दूरदराज़ जिलों और पड़ोसी राज्यों से आए श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं। आस्था और भक्ति से सराबोर भीड़ के कारण मंदिर परिसर पूरी तरह खचाखच भर गया।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए मोर्चा संभाला। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई और अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया।
प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीआईपी लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया।अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने स्वयं लाइनों में खड़े होकर श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन कराने का कार्य किया।
मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पानी, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। आस्था और सुरक्षा के बीच रविवार को मां विंध्यवासिनी का दरबार भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
