
-नेपाल के मशहूर कोरियोग्राफर फंकी दाजू सिखायेंगे लॉकिंग एवं हिपहॉप नृत्य शैली के गुर
पूर्वी चंपारण,26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में शारदा कला केन्द्र रक्सौल के तत्वावधान में अगामी छ: एवं सात सितम्बर 2025 को दो दिवसीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला का संयोजन कांठमाडू ( नेपाल) के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर फंकी दाजू करेगे।
इस कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन ऑफ़ लॉकिंग एवं हिपहॉप डांस स्टेप्स की तकनीक एवं जानकारी दी जाएगी। इसके बारे में शारदा कला केन्द्र रक्सौल की संचालिका शिखा रंजन ने बताया कि फंकी दाजू नेपाल के मशहूर कोरियोग्राफर के इस नृत्य कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं वे इन मोबाइल नंबरों क्रमशः 9431726730 एवं 763006315 पर संपर्क कर सकते है। कार्यशाला में भाग लेने के लिए 349 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इच्छुक लोग शुल्क अदा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। सीटें सीमित हैं।
इन्होंने बताया कि फंकी दाजू एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं तथा वे लॉकिंग एवं हिपहॉप डांस में बेहतरीन काम कर रहे हैं तथा उन्हें नृत्य की इस विधा में अच्छा खासा अनुभव भी है। उनके मार्गदर्शन में नृत्य कलाकार रूप में अपना भविष्य संवारने वाले बच्चे लॉकिंग एवं हिपहॉप डांस की शैलियां, ताल, भाव एवं मुद्राओं को सीख पायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को आज के इस बेहतरीन नृत्य शैली से जोड़ा जाए जिसे वे नृत्य के क्षेत्र में अपनी कैरियर संवार कर भविष्य में एक बेहतर नृत्य कलाकार बन सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
