Bihar

एक पेड़ – मां के नाम के तहत कहलगाँव रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण अभियान

पौधारोपण करते रेल अधिकारी

भागलपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक पेड़ – मां के नाम की नेक पहल के तहत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने सोमवार को कहलगाँव रेलवे स्टेशन के समीप सर्कुलेटिंग एरिया में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।‌

कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक शीलेंद्र प्रताप सिंह ने किया। साथ ही शिव कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक

इस हरित पहल के अंतर्गत, पूर्व रेलवे की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। प्रत्येक रोपित पौधा एक पेड़ – माँ के नाम के आदर्श वाक्य के तहत समर्पित है, जो माताओं के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है, साथ ही भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित कल का पोषण करता है।

पूर्वी रेलवे का मालदा मंडल भारतीय रेलवे के दृष्टिकोण के अनुरूप स्थिरता, पर्यावरण संरक्षण और एक स्वच्छ एवं हरित राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top