
हादसे में घायल दो लाेगाें का अस्पताल में चल रहा इलाज
चित्रकूट,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालूपुर पाही गांव के सुखनंदनपुर के पास प्रयागराज की ओर से चित्रकूट आ रहीं स्कॉर्पियो कार पर महुआ का पेड़ गिर पड़ा। इस हादसे में कार सवार बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतकाें के दाेनाें पाैत्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि बांदा जिले के रहने वाले अभिनव द्विवेदी और अंश द्विवेदी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से ड्राइवर बबलू के साथ मुंबई से मानिकपुर स्टेशन अपने दादा दुर्गा प्रसाद द्विवेदी और दादी मधु द्विवेदी को लेने पहुंचे थे। दादा-दादी काे लेने के बाद सभी लाेग वापस
बांदा जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कालूपुर पाही गांव के सुखनंदनपुर के पास से गुजर रही थी तभी सड़क किनारे लगा महुआ का पेड़ अचानक उनकी गाड़ी पर आ गिराा और सभी लाेग दब गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची केातवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। इस दाैरान गाड़ी में सवार दादा दुर्गा प्रसाद द्विवेदी और दादी मधु की मौत हो गई। जबकि दाेनाें पाैत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गाड़ी चालक सुरक्षित बच गया। दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से एक जो हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन भी पहुंचे और घटना स्थल पर खड़े होकर पुलिस अधीक्षक के साथ
क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो कार और पेड़ को सड़क किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराने के सीएमएस को निर्देशित किया।
—————–
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
