
धौलपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। लोक अदालत में कुल 6855 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ एमएसीटी की न्यायाधीश प्रीति नायक ने किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर रेखा यादव ने बताया कि धौलपुर जिले में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु कुल 11 बैंचों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु धौलपुर जिले में विभिन्न न्यायालयों में लंबित 5667 प्रकरणों को चिन्हित किया गया। धौलपुर जिले में स्थित विभिन्न न्यायालयों में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण 1579, एनआई एक्ट के 52 राशि 4540000 धन वसूली के 7 राशि 1073545, अन्य सिविल मामले 58, एम.ए.सी.टी के 49 राशि 22460000, वैवाहिक विवाद 145, भरण-पोषण 219, राशि 6128500, जनउपयोगी सेवाओ संबंधी विवाद 27, उपभोक्ता फोरम के 6, समस्त राजस्व मामले 1593, निरोधात्मक कार्यवाही के 1216 इस प्रकार कुल 4951 लंबित मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाकर कुल 34202045 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। इसके साथ ही प्री-लिटिगेशन के बैंक ऋण, टेलिफोन बिल के विवाद व अन्य सिविल विवाद के कुल 1904 प्रकरण निस्तारित किये गये। पारिवारिक न्यायालय धौलपुर के एक प्रकरण के दोनों दम्पत्तियों के मध्य लोक अदालत की भावना से समझाइश कराई गई। समझाइश सफल रही जिसके फलस्वरूप दोनों दंपती पुनः एक साथ रहने के लिए राजी हुए। लोक अदालत के दौरान न्यायिक अधिकारीगण स्थाई लोक अदालत धौलपुर सुरेश प्रकाश भट्ट, न्यायाधीश एमएसीटी धौलपुर प्रीति नायक, सचिव डीएलएसए रेखा यादव, शैला फौजदार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमन मीणा, साधना शर्मा उपखंड अधिकारी धौलपुर, अध्यक्ष अभिभाषक संघ धौलपुर प्रशांत हुण्डावाल, अधिवक्तागण मुकेश भट्ट, अरुण राणा, नरेश शर्मा, अराधना शर्मा एवं स्थाई लोक अदालत के सदस्य अधिवक्तागण वीरेंद्र उपाध्याय, रामदत्त श्रोती आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
