West Bengal

बुला चौधरी के घर की चोरी का खुलासा, कुल 308 पदक बरामद; पुलिस की सराहना

308 medals recovered, two arrested

हुगली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की रात मशहूर पूर्व तैराक और पद्मश्री सम्मानित बुला चौधरी के हिंदमोटर स्थित घर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, चंदननगर पुलिस आयुक्तालय की जांच टीम ने पहले में हुगली के रिषड़ा से कृष्णा चौधरी (19) को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 295 पदक बरामद किए थे। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने श्रीरामपुर के 4 नंबर गेट इलाके से शेख सामिम (21) और मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 13 और पदक बरामद किए, जिनमें एक पद्मश्री पदक भी शामिल है।

अब तक 308 पदक पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। बचे हुए एक-दो पदकों की तलाश अभी जारी है। चोरी गए अपने कीमती पदक वापस मिलने पर बुला चौधरी बेहद भावुक और उत्साहित नज़र आईं। उन्होंने पुलिस के काम की जमकर तारीफ़ की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद दिया।

चोरों ने बुला चौधरी के जीवनभर की मेहनत से अर्जित पदक चुरा लिए थे, जिनमें अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री भी शामिल थे। इस घटना से आहत होकर बुला चौधरी फूट-फूटकर रो पड़ी थीं और पुलिस व सरकार पर नाराज़गी जताई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top