
रांची,12 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि गारंटी मोचन निधि के संचालन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मसौदा अधिसूचना को सहमति दे दी गई है। इसके तहत सरकार सार्वजनिक उपयोगिता कंपनियों द्वारा जारी बांड के विरुद्ध गारंटी प्रदान करेगी तथा एक कोष उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 24 जिलों के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। इस पर 20 लाख रुपये की लागत आएगी। प्रयोगशालाएं सभी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित होंगी।
जारी……………
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे