
रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोजगार मेला के माध्यम से शनिवार को झारखंड के 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इन अभ्यर्थियों का चयन रेलवे, गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय डाक सेवा के लिए हुआ है। झारखंड से कुल 172 अभ्यर्थी चयनित किये गए थे।
इस अवसर पर रांची के कांके रोड सीसीएल सभागार में लोगों को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि देश स्तर पर आयोजित होने वाला यह रोजगार मेला विकसित भारत के लक्ष्य के साथ, सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास को पूर्ण करने का माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि रांची के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान नेत्रहीन विवेक भगत को नियुक्ति पत्र देकर बड़ी आत्मिक संतुष्टि मिली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में सबके विकास की बात करते हैं और वह धरातल पर उतर रहा है।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेल मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की उस नीति का प्रमाण है, जिसमें मिशन विकसित भारत के लिए युवाओं को बेहतर मंच देने की प्रतिबद्धता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑडियो विजुअल माध्यम से रोजगार मेला के तहत देश के 51 हजार नवचयनित केंद्रीय कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
