Uttrakhand

हरिद्वार पुलिस के खाते में 02 गोल्ड सहित कुल 05 पदक

सम्मानित करते एसएसपी

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 24वीं अंतरजनपदीय, वहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का सकुशल समापन हो गया है।

प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस के खिलाडि़यों द्वारा अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड मेडल के साथ कुल 05 पदक जीते। जिसमें जूडो में रवि कुमार और वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक, वुशू में रविकांत ने कांस्य पदक, ताईक्वांडो में सुनील ने कांस्य पदक व पेंचक सिलाट में रवि ने रजत पदक जीता।

प्रतियोगिता समाप्त होने पर मेडल के साथ हरिद्वार लौटे खिलाड़ी व कोच मुकेश नैनवाल व भूपेंद्र सिंह से एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर बधाई दी व भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

मेडल जीत कर लौटे तीन खिलाड़ी इस माह श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में होने वाली अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top