Jammu & Kashmir

जम्मू में पाकिस्तानी निशान वाला एक संदिग्ध गुब्बारा मिला

जम्मू, 24 अगस्त हि.स.। जम्मू शहर में रविवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लोगो वाला एक संदिग्ध हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिला।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के नई बस्ती इलाके में सफेद और केसरिया रंग का एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है और उस पर हरे रंग से लिखा हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान की ओर से हवा में छोड़े गए गुब्बारे समय-समय पर सीमा से सटे जम्मू कठुआ और सांबा जिलों में पाए गए हैं।

कभी-कभी राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भी ऐसी संदिग्ध वस्तुएँ पाई गई हैं।

पाकिस्तानी सेना की मदद से सीमा पार से सक्रिय आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियार, ड्रग्स और नकदी ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

इन ड्रोनों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष उपकरण तैनात किए जाते हैं।

कई घटनाओं में इन ड्रोनों को आतंकवादियों या उनके ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए जाने से पहले ही ज़मीन पर बरामद कर लिया गया है।

एक हफ़्ते पहले सांबा ज़िले के सीमावर्ती शहर रामगढ़ के एक अग्रिम इलाके में (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के लोगो वाला एक ऐसा ही विमान के आकार का गुब्बारा मिला था।

एक पुलिस अधिकारी ने तब बताया था कि हरा और सफ़ेद रंग का यह गुब्बारा ज़मीन पर पड़ा था। एक अग्रिम चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इसे ढूंढ निकाला था।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top