Uttar Pradesh

भेलूपुर खोजवां में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने निजी छात्रावास के बाथरूम में लगाई फांसी

—सुबह पढ़ाई के बाद नाश्ता कर कमरे में सोने चली गई,रूम पार्टनर छात्रा ने वार्डन को सूचना दी

वाराणसी,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां में शनिवार अपरान्ह एक निजी छात्रावास में रह मेडिकल नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा की सहपाठी की सूचना पर वार्डेन ने घटना की जानकारी पुलिस और छात्रा के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने छानबीन और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मूल रूप से गाजीपुर जनपद के गहमर की निवासी खुशी सिंह (18) पुत्री जयप्रकाश सिंह यहां खोजवां के निजी छात्रावास में रहकर मेडिकल नीट की तैयारी कर रही थी। खुशी के साथ एक अन्य छात्रा भी रहती थी। खुशी के सहपाठी ने पूछताछ में पुलिस अफसरों को बताया कि दोनों ने देर रात तक पढ़ाई के बाद सुबह नाश्ता कर कमरे में सो रही थी। अपरान्ह में जब वह बाथरूम पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद देख उसने खटखटाया। देर तक आवाज देने पर भी बाथरूम का दरवाजा नही खुला तो उसने रोशनदान से झांक कर देखा तो खुशी का शव लटका देख इसकी जानकारी वार्डन अंजू सिंह को दी।

एसीपी भेलुपुर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने देर तक मौके पर छानबीन किया। भेलूपुर एसीपी के अनुसार छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। छात्रा वाराणसी में रहकर जेईई की तैयारी कर रही थी। कुछ दिन पहले ही उसने इसकी परीक्षा दी थी। पिता जयप्रकाश सिंह किसान है। ख़ुशी तीन सालों से जेईई की तैयारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top