
– भाजपा की प्रेस वार्ता, स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान
मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार में शनिवार को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” विषय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने किया, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया और चेयरमैन डीसीबी जगदीश सिंह पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि बृजभूषण सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि “हर घर स्वदेशी” और “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प के साथ भारत ने बीते 11 वर्षों में कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है । जलमार्गों की संख्या 3 से बढ़कर 30, एआईआईएमएस 7 से 22, मेट्रो नेटवर्क 248 किमी से 1013 किमी और हवाई अड्डे 74 से बढ़कर 160 से अधिक हुए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि दीपावली, धनतेरस, होली जैसे त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
