Uttar Pradesh

समावेशी नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम : निदेशक

ट्रिपल आईटी

–सहायक प्रौद्योगिकी में उद्यमिता केंद्र शुरू करने को ट्रिपल आईटी ने एसटीपीआई व एसटीपीआई नेक्स्ट से किया एमओयू

प्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) प्रयागराज में सोमवार को सहायक प्रौद्योगिकी में उद्यमिता केंद्र (CoE) स्थापित करने के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और उसकी सहायक कम्पनी एसटीपीआई नेक्स्ट (STPI NEXT) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गये।

इस अवसर पर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावाने ने आशा व्यक्त की यह साझेदारी समावेशी नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। इस उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से, हमारा लक्ष्य तकनीकी कमियों को पाटना और ऐसे समाधान विकसित करना है जो लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाएं। नए उत्कृष्टता केंद्र से प्रयागराज को सहायक प्रौद्योगिकी नवाचार के केंद्र में बदलने, सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय एवं वैश्विक प्रभाव वाले प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने की उम्मीद है।

ट्रिपल आईटी इलाहाबाद की ओर से हस्ताक्षर करने वाले कुलसचिव प्रो. मंदार कार्यकार्ते ने कहा कि तेज़ी से बदलते औद्योगिक परिदृश्य को देखते हुए संस्थान ने सहायक प्रौद्योगिकी उद्यमिता केंद्र के स्थापना की पहल करके एसटीपीआई और एसटीपीआई नेक्स्ट ने पांच वर्ष के लिए समझौता पत्र पर सहमति प्रकट की है।

कुलसचिव ने बताया कि सहायक प्रौद्योगिकी उद्यमिता केंद्र, स्टार्टअप्स को सहायक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचार विकसित करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करेगा। यह स्टार्टअप्स और उद्यमियों को प्रयोगशालाओं, कम्प्यूटिंग सुविधाओं, इंजीनियरिंग कर्मचारियों और इनक्यूबेशन स्पेस सहित अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास अवसंरचना प्रदान करेगा। यह केंद्र अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, विशेष उपकरण, व्यावसायिक मार्गदर्शन, बौद्धिक सम्पदा (आईपी) मार्गदर्शन, कानूनी और नियामक सहायता, और नेटवर्किंग सम्भावनाओं तक पहुंच प्रदान करेगा।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एसटीपीआई के डॉ. प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि एसटीपीआई उद्यमशीलता क्रांति, स्टार्टअप और नवाचार लाने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है और भारत सरकार के कई प्रमुख कार्यक्रमों का एक प्रमुख प्रेरक बन गया है। एसटीपीआई को पिछले दो दशकों से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी/इन्क्यूबेशन सुविधा के माध्यम से आईटी/आईटीईएस उद्योगों के अंतर्गत स्टार्टअप्स को समर्थन देने का व्यापक अनुभव है। एसटीपीआई प्रयागराज में सहायक प्रौद्योगिकी में एक उद्यमिता केंद्र स्थापित करने और उसे लागू करने का इच्छुक है, जो स्टार्टअप कंपनियों को सहायक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचार विकसित करने के लिए संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करेगा।

ट्रिपल आईटी के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सहायक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों का समर्थन करने के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। जिसके अंतर्गत ऐसी तकनीकों का विकास करना जो विकलांग व्यक्तियों, बुजुर्गों और विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।

उन्होंने बताया कि यह सेंटर अनुसंधान, विकास, मेंटरशिप, फंडिंग, परीक्षण और उत्पाद के बाज़ार तक पहुंच जैसे क्षेत्रों में सहायता प्रदान करेगा। ट्रिपल आईटी इलाहाबाद इस पहल में अपने अकादमिक और शोध विशेषज्ञता के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देगा, जबकि एसटीपीआई और एसटीपीआई नेक्स्ट स्टार्टअप्स को आवश्यक अवसंरचना, नीतिगत सहयोग और बाजार सम्पर्क उपलब्ध कराएंगे। प्रस्तावित केंद्र उभरते उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए अनुसंधान, विकास, मार्गदर्शन, वित्त पोषण सहायता, परीक्षण और बाज़ार में प्रवेश की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

सोमवार को झलवा परिसर में निदेशक प्रो मुकुल शरद सुतावाने, प्रो मनीष गोस्वामी, डीन डॉ. सतीश सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. पंकज कुमार (सभी आईआईआईटीए), एसटीपीआई से डॉ. प्रवीण द्विवेदी और अमित कुमार वर्मा तथा एसटीपीआई नेक्स्ट से श्याम कुमार और अम्बरीश कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top