Uttar Pradesh

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को मारा टक्कर, मौत

पनकी थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भगाने के चलते ट्रक चालक ने गाड़ी दोनों पर चढ़ा दी। जिससे दोनों भाइयों के धड़ शरीर से अलग हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए राहगीरों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुड़ गई है।

कानपुर देहात के लालपुर शिवराजपुर के रहने वाले चचेरे भाई हिमांशु (18) और धनंजय (18) पनकी स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। मंगलवार को नाइट शिफ्ट करने के बाद बुधवार को वह अपने दो साथियों छोटे और धर्मेंद्र के साथ दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। फैक्ट्री से चंद कदमों की दूरी पर एटूजेड प्लांट के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे।

घटना से घबराया चालक ट्रक को भगाने की कोशिश में दोनों भाइयों को रौंदता हुआ चला गया। जिससे उनके सिर धड़ से अलग हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने ट्रक चालक का पीछा करते हुए उसे पकड़ा और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पनकी थाना प्रभारी मनोज सिंह भदोरिया ने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए चालक को भी हिरासत पर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप