Madhya Pradesh

जबलपुर की शक्तिभवन रोड पर तेज रफ्तार कार ने ली मेडिकल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जान

शक्तिभवन रोड पर तेज रफ्तार कार ने ली मेडिकल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जान

जबलपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मप्र के जबलपुर में गोरखपुर थाना अंतर्गत शक्तिभवन जलपरी रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं जिसके चलते मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक वेंकटेश गिरी गोस्वामी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे तथा रामपुर हाईकोर्ट सोसायटी, नर्मदा विहार मैं रहते थे वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी जलपरी के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों एवं अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह अचेत अवस्था में रहे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी कार सवार तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top