
मथुरा, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार गोवर्धन परिक्रमा से लौट रहे 70 वर्षीय वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है और अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फर्रुखाबाद निवासी सेवाराम (70) अपने परिवार के साथ गुरु पूर्णिमा मेले में शामिल होने आए थे। गोवर्धन परिक्रमा के बाद मंगलवार पूर्वान्ह वह गाड़ी में बैठने से पहले शौचालय जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी। साथी श्रद्धालुओं ने घायल सेवाराम को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भतीजे आलोक शर्मा ने बताया कि वह गोवर्धन की परिक्रमा करने आए थे । परिक्रमा करने के बाद सभी लोग एकत्रित होकर जाने की तैयारी कर रहे थे उनके ताऊ सड़क पार कर शौचालय जा रहे थे। तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हुए। जहां अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोवर्धन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
