श्रीनगर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीनगर स्थित 60वीं बटालियन मुख्यालय से गुरुवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान लापता हो गया है। उसका पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है । अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की 60वीं बटालियन का यह जवान पंथाचौक में तैनात था। आस-पास के इलाकों में व्यापक प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जवान के लापता होने के पीछे क्या कारण है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात स्थित सिखेरा गांव का मूल निवासी सुगम चौधरी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार का पुत्र हैं। प्रारंभिक आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार उसका रंग गोरा, बाल काले और कद 174.5 सेमी बताया गया है। लापता होने से पहले उसने किसी भी तरह की परेशानी या असामान्य व्यवहार का संकेत नहीं दिया था। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और उनके परिवार को स्थिति से अवगत करा दिया गया है।——————————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
