CRIME

नशीला पदार्थ समेत एक तस्कर गिरफ्तार

होजाई (असम), 24 जून (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ड्रग्स और नशीले पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ समेत एक तस्कर को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात होजाई जिला क्षेत्र में डाउन तिनसुकिया पैसेंजर ट्रेन में चलाए गए अभियान के दौरान चलती ट्रेन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमरेश कुमार के रूप में की गई है। जो बिहार का रहने वाला बताया गया है। यह अभियान कार्बी आंगलोंग जिला के डीएसपी जुबिन बोरा के नेतृत्व में चलाया गया था। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने लामडिंग रेलवे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top