Bihar

सिंथेटिक ड्रग्स एम्फ़ैटेमिन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बरामद ड्रग्स के साथ पकड़ा गया तस्कर

पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसएसबी 71वीं वाहिनी के बेलदरवा मठ कैम्प के जवानों ने गुरूवार को 63 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स एम्फ़ैटेमिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर एम एच 14,पीएल 1918 पर एक पाॅलीथीन में रख कर सिंथेटिक ड्रग्स को ला रहा था। जिसे जवानो ने पिलर संख्या 384/16 के समीप दबोच लिया।

पकड़ा गया तस्कर आदापुर थाना क्षेत्र के सिरिसिया सेखवा टोला गांव परमा साह के पुत्र विरेन्द्र कुमार साह बताया गया है,जिसे एसएसबी ने अग्रतर कारवाई के लिए आदापुर थाना को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top