Bihar

शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कार जप्त

बरामद शराब

भागलपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिले के‌ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के आगे ब्लॉक के पास से जगदीशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह कार से देसी शराब की खेप लेकर झारखंड से आ रहा था।

शराब तस्कर की पहचान झारखंड गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत अमजोरा गांव निवासी दिलीप गोस्वामी के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि जगदीशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कर से 200 एमएल का 1200 पाउच देसी शराब बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जप्त कर लिया।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष भाई शंकर ने बताया कि शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है। शराब की डिलीवरी कहां देना था, इसकी जानकारी ली जा रही है। इस गिरोह का पहचान कर उसे पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना अध्यक्ष अभय शंकर, के साथ एस. आई. सुधीर कुमार, एस. आई. देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top