

कटिहार, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बलिया बेलौन थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 664.45 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर मंटू मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है।
बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पिकअप वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस बल के साथ मिनापुर फुटानी चैक पर वाहन जांच अभियान चलाते हुए एक पिकअप वाहन से 664.45 लीटर विदेशी शराब और अधिक मात्रा में आलू बरामद किया गया है। पुलिस ने वाहन चालक मंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्त मंटू मंडल पिता स्वर्गीय सुरेश मंडल ग्राम कुर्सेला बस्ती, थाना कुर्सेला, जिला कटिहार के निवासी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
