
कटिहार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुर्सेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 100 पीस कोडिन कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनएच-31 कोशी ब्रिज के आस-पास से तस्कर को पकड़ा।
कुर्सेला थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का संजय कुमार साह (37वर्ष) पूर्णिया जिले के भवानीपुर का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 100 पीस कोडिन कफ सिरफ बरामद किया है। पुलिस ने कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस तस्करी के नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
