Chhattisgarh

गरियाबंद में बीमार हाथी ने एक ग्रामीण की कुचलकर ली जान

बीमार आक्रामक हाथी

गरियाबंद., 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी अभयारण्य के तौरेगा रेंज में पिछले 20-25 दिनों से बीमार हाथी घूम रह है, जाे अब आक्रामक हाे गया है। मुंह में तकलीफ होने के कारण वह खाना नहीं खा पा रहा है। बीती रात उसने एक ग्रामीण की कुचलकर जान ले ली। वन विभाग की टीम ने वनतारा को भी बीमार हाथी के संबंध में पत्राचार किया है।

उदंती सीता नदी अभयारण्य के उप निदेशक वरुण जैन ने आज रविवार काे बताया कि हाथी पिछले 20-25 दिनों से बीमार है, वन विभाग की टीम ने उसका इलाज भी किया था, लेकिन स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। वह दल से बिछड़कर अलग हो गया है। मुंह में तकलीफ होने के कारण वह आक्रमक हो चुका है। वह बार-बार नेशनल हाईवे पर भी पहुंच रहा था। ग्रामीणों को मुनादी कर जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है। इसी बीच शनिवार की रात कोदोमाली गांव में एक ग्रामीण का सामना बीमार हाथी से हो गया। हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान जंगल सिंह (48 साल) के रूप में हुई है। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक फिजिकल टेस्ट नहीं हो जाता, बीमारी के सही कारणों का पता नहीं चल पाएगा। इस संबंध में वंतरा को भी पत्राचार किया गया है। रेंज के अधिकारी और वनकर्मी हाथी की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं, साथ ही आसपास के लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

————–

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top