Madhya Pradesh

नशे पर सात मिनट की शॉर्ट फिल्म 20 लाख लोगों ने देखी

नशे पर सात मिनट की शॉर्ट फिल्म, 20 लाख लोगों ने देखी

– प्रदेश के डीजीपी ने भी इन शॉर्ट फिल्मों को सराहा व सोशल मीडिया पर शेयर किया – थाना प्रभारी की एक्टिंग ने मचाई धूम

अशोकनगर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अशोकनगर जिले के नई सराय थाना प्रभारी एसआई पुनीत दीक्षित की एक्टिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। नशे के खिलाफ बनाई गई उनकी 7 मिनट की शॉर्ट फिल्म को सिर्फ छह दिन में 20 लाख लोग देख चुके हैं तो वहीं एक मिनट 50 सेकेंड की शॉर्ट फिल्म को महज 4 घंटे में ही 60 से हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। प्रदेश के डीजीपी ने भी इन शॉर्ट फिल्मों को सराहा व सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

खूब वाहवाही बटोर रहे हैं-

यह दोनों शॉर्ट फिल्में नशे के खिलाफ जागरुकता की मिसाल बन रही हैं।

दरअसल बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाले एसआई दीक्षित अब पुलिसिया ड्यूटी के साथ-साथ समाज सुधार की इस नई राह पर भी खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। इसमें शहर के हीरो कश्यप ने भी रोल किया है।

एसआई की शॉर्ट फिल्में लोगों को कर रही जागरुक-

युवा की कहानी… पकड़ लेता है गलत राह :

नशे पर बनी 7 मिनट की शॉर्ट फिल्म में ऐसे युवा की कहानी है जो पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रहा है। दोस्तों के साथ गलत संगत में पड़कर नशा करने लगता है। परीक्षा तो पास कर लेता है लेकिन नशे की लत के कारण फिजिकल टेस्ट में फैल हो जाता है। इससे वह आत्महत्या का प्रयास करता है लेकिन पुलिस उसे बचा लेती है और समझाती है। वहीं एक मिनट 50 सेकेंड की शॉर्ट फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो नशा करता है और बच्चों से छिपकर निकलता है ताकि बच्चे न सीख जाएं।

साइबर फ्रॉड पर मूवी, फिल्म फेस्टीवल में चयनित-

वहीं कुछ महीने पहले साइबर फ्रॉड से लोगों को जागरुक करने सत्य घटना पर आधारित शॉर्ट फिल्म बनाई गई थी। जिसे लोगों को जागरुक करने कई प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित किया गया। जिसमें शहर के एक नेता की साइबर अरेस्ट की कहानी थी। इस शॉर्ट फिल्म को 8 मार्च को फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इस फिल्म ने भी लाखों दर्शक बटोरे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top