Haryana

हिसार : दयानंद महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । दयानंद महाविद्यालय के वाणिज्य, प्रबंधन व अर्थशास्त्र विभाग ने विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा उनके बोलने की क्षमता में सुधार होता है। विचार गोष्ठी भागीदारी से समूह में कार्य करने की आदत विकसित होती है तथा विभिन्न लोगों के विचार सुनने से नया ज्ञान प्राप्त होता है और उनकी सोच का दायरा बढ़ता है। विचार गोष्ठी विशेषज्ञों और व्यक्तियों को एक ही मंच पर लाकर ज्ञान और अनुभव सांझा करने का अवसर प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता के विषय ‘ग्रीन एंड सस्टेनेबल बिजनेस इंडिया’, ‘इन्नोवेटिव सॉल्यूशन फॉर रूरल इंडिया’ रहे। विद्यार्थियों की विचार गोष्ठी के आधार पर जज डॉ. सीमा बजाज, स्मृति व दीपक शर्मा ने परिणाम घोषित किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृषांश, द्वितीय स्थान पर मिष्टी रहे। सांत्वना पुरूस्कार के रूप में प्रथम स्थान पर दिव्यम रहे। वाणिज्य विभाग की इंचार्ज डॉ. रेनू राठी व प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र विभाग की इंचार्ज डॉ. सुरुचि शर्मा व सहायक प्राध्यापक डिंपल, मानसी व भावना ने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top