

आराेपिताें के कब्जे से 5 लाख का स्क्रैब व तमंचा-कारतूस बरामद
झांसी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की कोतवाली थाना पुलिस की बुधवार की देर रात स्क्रैब चोरी करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाश चंद्र जायसवाल की नारायण बाग स्थित सपना गार्डन के पास स्क्रैब की दुकान है। बीती 5 सितंबर को उनकी दुकान से लाखों रुपये का एल्युमिनियम चोरी हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज चाेराें की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दाैरान
सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस टीम ने चोरों की पहचान कर ली। काेतवाली पुलिस टीम ने बीती देर रात सूचना के आधार पर मुस्तरा रोड पर पुलिया के नीचे शहर की तरफ आ रहे स्क्रैब चाेराें की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने दो फायर किए। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की। इसमें ओरछा गेट बाहर कपूर टेकरी निवासी शहंशाह पुत्र गफूर शाह के पैर में गोली जा लगी और वह घायल हाेकर गिर पड़ा। वहीं साथी आराेपित भट्टागांव निवासी जावेद कुरैशी पुत्र मोहम्मद सलीम ने घबराकर सरेंडर कर दिया। घायल आराेपित को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपिताें पर 12 केस दर्ज हैं। शहंशाह पर चोरी, नशीला पदार्थ तस्करी समेत अन्य धाराओं में 8 केस दर्ज हैं। जबकि जावेद पर आर्म्स एक्ट, लूट, जुआ एक्ट समेत 4 केस दर्ज हैं। दोनों से दो तमंचे, कारतूस और चोरी का 5 लाख रुपये का स्कैब बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार
आराेपिताें का 4 बदमाशाें का गिरोह है। बाकी दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
