
-सामूहिक दुष्कर्म एवं डकैती के दो मोस्ट वांटेड पर 50-50 हजार का इनाम
पूर्वी चंपारण,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
जिला पुलिस ने जिले के अलग – अलग थाने में दर्ज विभिन्न मामलों में फरार चल रहे हैं 10 अपराधियों के विरुद्ध 2 लाख 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी है।
उन्हाेंने बताया है कि कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के नजदीक डीजल चोरी करने वाले गैंग के अपराधियों ने डीजल चोरी का विरोध करने पर होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के चार अभियुक्तों के विरुद्ध 10 – 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। जिसमें मुजफ्फरपुर साहिबगंज के पकड़ी बरसात गांव का चंदन गिरि , साहबगंज सेमरा का धीरज कुमार , साहिबगंज माधोपुर हजारी गांव का चंदन कुमार एवं साहिबगंज थाना क्षेत्र के ही बांग्रा गांव का मोस्ट वांटेड विकास राय उर्फ पकौड़ी शामिल है। इसके अलावा डकैती के एक वांटेड अभियुक्त नेपाल के सरलाही के शक्ति कपूर के विरुद्ध 50 का इनाम घोषित किया गया है। उसके विरुद्ध भेलाही थाने में मामला दर्ज है।
वही रक्सौल नौका टोला के सोहेल खान के विरुद्ध 50हजार के ईनाम की घोषणा की गई है। रक्सौल थाने में ही सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज है। अरेराज के छोटू राणा उर्फ प्रताप राणा के विरुद्ध रंगदारी को लेकर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वहीं हरसिद्धि के सनौर खान के विरुद्ध 20 हजार के इनाम की घोषणा की गई है। वहीं चांदमारी चौक पर हुए जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव के मर्डर के मामले में फरार चल रहे बंजरिया थाने के फुलवार गांव के दिलरंजन दुबे उर्फ टीगन दुबे के विरुद्ध 15 हजार का इनाम रखा गया है ।रक्सौल के एक मामले में फरार चल रहा अपराधी इनामुल अंसारी के विरुद्ध 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है। वह कई तरह के अपराध को लेकर पुलिस के मोस्टवांटेल वाले लिस्ट में शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार