Uttar Pradesh

जानलेवा हमलेक में फरार चल रहे दो आरोपितों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित

ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में वीडियो जारी कर जानकारी देते मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एसएसपी

मुरादाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपितों ने 10 दिन पूर्व बीती 5 अगस्त को युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले के एक आरोपित को पुलिस जेल भेज चुकी है।

सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के शेरुआ चौराहा निवासी विनय कुमार ने 7 अगस्त को गांव के ही सतेंद्र व अजीत और छजैट के गांव मुंडाला निवासी नवनीत के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था। जिसमें विनय ने आरोप लगाते हुए बताया था कि दुकान के सामने का पानी निकालने को लेकर सतेंद्र से उसका विवाद हुआ था। इसी रंजिश में 5 अगस्त को सत्येंद्र, उसके साथी अजीत और छजलैट के गांव मुंडाला निवासी नवनीत ने उसे सतेंद्र की दुकान पर बुलाया। वहां आरोपियों ने मारपीट कर धारदार हथियार से विनय के ऊपर हमला कर जान से मारने की कोशिश की।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने आज बताया कि इस मामले में एक आरोपी सतेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य दो आरोपितों अजीत और नवनीत वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने दोनों की गिरफ्तारी कराने या उनके बारे में सूचना देने वाले को 15-15 हजार रुपये देने की घोषणा की है। आरोपी को पकड़वाने वाले का नाम भी पुलिस गोपनीय रखेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top