श्रीनगर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजबाग स्थित ज़ीरो ब्रिज पर बुधवार तड़के भीषण आग लग गई जिससे एक आवासीय हाउसबोट जलकर राख हो गई।
अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना सुबह 4ः45 बजे मिली जिसके बाद गावकदल अग्निशमन केंद्र और अग्निशमन एवं आपातकालीन मुख्यालय से दमकल गाड़ियाँ सुबह 4ः46 बजे घटनास्थल पर पहुँचीं।
तुरंत कार्रवाई के बावजूद इस घटना में हाउसबोट पूरी तरह से नष्ट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के दौरान दो एलपीजी सिलेंडर फट गए जिससे आग और भड़क गई और भारी नुकसान हुआ। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
