
रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा, रांची के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर आगामी 20 सितंबर को अपराह्न महाराजा अग्रसेन भवन से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी समारोह के संयोजक अमर अग्रवाल ने दी।
अमर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः अग्रसेन भवन पहुंचेगी। शोभायात्रा के अलावे 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन होगा। समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी और अग्रसेन चौक पर पुष्पांजलि अर्पण से होगी। इसके बाद अग्रसेन भवन में हवन और कुलदेवी पूजन का कार्यक्रम होगा। इस असर पर आम सभा, पुरस्कार वितरण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर अग्रवाल सभा, रांची के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल, जयंती संयोजक अमर अग्रवाल और युवा सभा अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला सहित पूरी कार्यकारिणी सक्रिय है। पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों से दो दिनों के कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
