
जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की बिलाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार चल रहे दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह चार साल से फरार था। आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस दो किलोमीटर तक खेतों में दौड़ी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिलाड़ा पुलिस ने खुडाला झंवर निवासी बुधाराम पुत्र राणाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया। वह चार साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ बिलाड़ा में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण था। एएसपी भोपाल सिंह के सुपरविजन में जिला विषेष टीम के प्रभारी श्रवणकुमार भवंरिया मय टीम द्वारा कांस्टेबल देवीलाल की सूचना पर पुलिस टीम वांछित अपराधी की दस्तयाबी के लिए दबिश दी गई। वह पुलिस को देखकर खेतों में भाग गया, तब दो किलोमीटर तक पीछा कर आखिरकार पकड़ा गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
