
हमीरपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना में फरार इनामी आराेपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
मौदहा कोतवाल उमेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से संतोष ने दुष्कर्म किया था। उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए एसपी डा. दीक्षा शर्मां ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दरोगा अभिषेक त्रिवेदी, दरोगा विनेश गौतम व महिला उपनिरीक्षक कोमल काे शामिल करते हुए एक टीम बनाई गई थी। टीम ने सूचना के आधार पर इनामी आराेपित संतोष को क्षेत्र के छिमौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आराेपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।———–
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
