Uttar Pradesh

जैतपुरा थाने के हवालात से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा

6c93b7afbdacaa19ac1fc2799d3ea53e_1884192838.jpg

— शातिर वाहन चोर के पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद

वाराणसी, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर स्थित जैतपुरा थाने के हवालात से फरार हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश इरशाद उर्फ राजू को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी, एसीपी चेतगंज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि भेलूपुर निवासी इरशाद उर्फ राजू के खिलाफ वाहन चोरी सहित कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीते रविवार को वह जैतपुरा थाने के हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गया था। घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद जैतपुरा पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत उसकी तलाश तेज कर दी थी। शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा को इरशाद की लोकेशन की जानकारी मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगोदाम मार्ग पर घेराबंदी कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। पूछताछ में उसकी पहचान इरशाद उर्फ राजू के रूप में हुई। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top