श्रीनगर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) शोपियां में ड्राइवर के पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनके घर पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान बांदीपोरा निवासी सार्जेंट/कांस्टेबल शफाकत अहमद के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शफाकत की उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। मामले का संज्ञान लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
