ग्वालपारा (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । रंगजुली में घायल जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान रंगजुली ठाकुरिया पारा के मंजीत स्वर्गियारी (40) के रूप में हुई है। फिलहाल उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि, घायल हाथी को ट्रेंकुलाइज कर चिकित्सा प्रदान के लिए बूढ़ाबूढ़ी संरक्षित वनांचल में फेंसिंग के बीच बांधकर रखा गया था। लेकिन गुरुवार की सुबह फेंसिंग के तार को तोड़कर हाथी जंगल से बाहर निकल गया और रास्ते में जाते समय ठकुरियापारा इलाके में मंजीत स्वर्गियारी पर हमला कर दिया।
हाथी के हमले में घायल मंजीत स्वर्गीयारी को तुरंत रंगजुली अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, छाती में गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मंजीत को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
