Jammu & Kashmir

घरेलू सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति ने जीएमसी में दम तोड़ा

जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 28 सितंबर को नगरोटा संधवान स्थित अपने घर में घरेलू सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति ने जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में आज दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान ओम प्रकाश (44) पुत्र थोरू राम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश उनकी पत्नी कमला देवी (39) और बेटी खुशी देवी अपने घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से झुलस गए।

तीनों को इलाज के लिए जीएमसी जम्मू ले जाया गया जहाँ ओम प्रकाश दो हफ्ते से ज्यादा समय तक ज़िंदगी और मौत से जूझते रहे और आज उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत जाँच शुरू कर दी है और घटना की आगे की जाँच के लिए एक कार्यकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top