डिब्रूगढ़ (असम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोबाइल को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की ऊषापुर में हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि दुलियाजान के समीप जयपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ऊषापुर गांव में बीती रात हत्या हुई थी।
ऊषापुर जालनी गांव के भाईकन बोरा (55) नामक व्यक्ति ने ऊषापुर क्षेत्र के प्रफुल्ल बोड़ा (70) नामक व्यक्ति पर एक धारदार दाव से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में परिवार के लोगों ने लाेगाें की सहायता से प्रफुल्ल बोड़ा को घटना स्थल से बचाकर दुलियाजान ऑयल इंडिया के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
हालांकि, चिकित्सकों ने प्रफुल्ल बोड़ा को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर रात में ही उषापुर में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रफुल्ल बोड़ा के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही हत्या के आरोपित भाइकन बोरा को गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस थाने में ले आई, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
