Bihar

पुल में स्नान करने के दौरान डुबने एक व्यक्ति की मौत

लोगों की भीड़

भागलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गांव के रहनेवाले सुभाष मांझी की मौत गुरुवार को फतेहपुर पुल में स्नान करने के दौरान हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे कर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। वहीं पोस्मार्टम के बाद शव को घर पर लाने पर ऐम्बुलेंस के द्वारा 2700 सौ लेने पर परिजनों एवं फतेहपुर गांव के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। वहीं मृतक सुभाष मांझी की पत्नी दुलो देवी एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि मो मेराज ने बताया कि सुबह फतेहपुर पुल में स्नान करने के दौरान पानी में डुबने से सुभाष मांझी उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है।

पोस्मार्टम के बाद परिजन से एम्बुलेंस ड्राइवर द्वारा 27 सौ रुपये बाइजबरन ले लिया गया। तभी मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था। इस दौरान गनगनिया मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल मौके पर पहुंचकर परिजनों को 3 हजार रुपए देकर सड़क जाम को हटवाया। वहीं सीओ रवि कुमार एवं बीडीओ संजीव कुमार से दुरभाष पर बातचीत करने पर सरकार के द्वारा आपदा के तहत चार लाख रुपए मुआवजा राशि देने की बात कही गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top