
सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नक्सलबाड़ी में खेमची नदी पार करते समय एक व्यक्ति डूब गया। घटना भंगापुल इलाके की है। मृतक की पहचान नक्सलबाड़ी के दक्षिण स्टेशन पाड़ा निवासी चंद्र सरकार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा के भंगापुल इलाके में खेमची नदी में गुरुवार रात एक व्यक्ति का शव देखा। बाद में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस का अनुमान है कि खेमची नदी पार करते समय व्यक्ति की मौत हुई है। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
