
सतना, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट थाना प्रभारी डी आर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के पास से एक सुसाइड नाेट भी मिला है, जिसमें उसने बिमारी से परेशान हाेने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात पालदेव गांव स्थित प्रसिद्ध मौरद्धवज आश्रम के पास की है। गुरुवार सुबह पुलिस काे जानकारी मिली। मृतक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान धर्मपाल पुत्र जगपाल, निवासी पट्टी तिहाईयां, लुंब, बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। धर्मपाल के पास से एक 315 बोर का कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट के अनुसार बीमारी से तंग आकर उसने आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि वह अक्सर मोरध्वज आश्रम के आसपास देखा जाता था और वहीं समय बिताता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
