Uttar Pradesh

अज्ञात कारणों से व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक का फाइल फोटो

जालाैन, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम हदरुख में अज्ञात कारणों के चलते 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उक्त ग्राम निवासी प्रकाश सिंह 45 वर्ष राजस्थान में पानी पूड़ी का काम करता था। वह कई महीनों बाद अपने गांव लौटा था। घर आने के बाद शराब पीने को लेकर उसका परिवार में झगड़ा हो गया और वह अंधेरा होने पर घर से चुपचाप निकल गया। घर से करीब 500 मीटर दूरी पर जाकर उसने देर रात फंदा अपने गले में डाला और वहां नीम के पेड़ में जाकर लटक गया। जिसमें दम घुटने से प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

शनिवार सुबह गांव के लोग जब उधर से गुजरे तो प्रकाश का शव लटका देख उनके होश उड़ गए। परिवार वाले भी रोने पीटने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से उसकी पत्नी अनीता, दोनों लड़के दीपेश व अंशु का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं कदौरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top