CRIME

अवैध रूप से पटाखा लेकर जा रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध रूप से पटाखा लेकर जा रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिवाली से पहले पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो बिना अनुमति विभिन्न कंपनियों के पटाखे बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में करीब ढाई लाख रुपए कीमत की आतिशबाजी बरामद की है।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और बीट पुलिसिंग टीम की मदद से बैक्शन अस्पताल के पास एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 गत्ते के कार्टून मिले। जिनमें विभिन्न कंपनियों के पटाखे भरे हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू (26) निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर कस्बा दादरी बताया। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा था। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामदगी में 30 गत्ते के कार्टून मिले हैं। जिनमें अलग-अलग कंपनियों के आतिशबाजी के सामान जैसे अनार, चकरी, बम, फुलझड़ी आदि शामिल हैं। आरोपी पटाखों को कहां से खरीदकर लाया था। इसकी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top