
जींद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव धमतान साहिब के निकट गढ़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 926 ग्राम गांजा बरामद किया है। गढ़ी थाना पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है। गढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव धमतान साहिब से महासिंह वाला रोड पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़ा हुआ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 926 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव धमतान साहिब निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। गढ़ी थाना पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
