
हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली पुलिस ने गौमांस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक, लक्सर कोतवाली पुलिस को नगला खूर्द जाने वाले रास्ते पर से एक व्यक्ति के गौमांस ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रास्ते के आसपास कड़ी निगरानी शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात पुलिस को एक युवक आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस द्वारा आरोपित को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास करीब दस किलो गौमांस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित की पहचान याकूब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर, हरिद्वार के रूप में हुई , जिसने बताया कि वह गौमांस बहादराबाद से ला रहा था। पुलिस ने गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
