Bihar

दानापुर–भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

भागलपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल ने दानापुर–भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर 24 सितंबर को हुई पथराव की घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह घटना दशरथपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर, आरपीएफ पोस्ट जमालपुर ने दशरथपुर रेलवे स्टेशन के पास विशेष छापा एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया।

इस ऑपरेशन की निगरानी एस आई जेआर मीणा एवं सीटी अनोज यादव द्वारा की गई। इस कार्रवाई में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सचिन कुमार (18 वर्ष), निवासी मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ट्रेन पर पत्थर फेंका था, जिससे एक कोच को चोट लगी और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ी। इस स्वीकारोक्ति के पश्चात आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 153 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top